सपने में आये मेरे दाता हनुमान
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
छोड़ दिया मैंने ये घर का सारा काम,
दर्शन मुझको दे गयो हाय मेरे राम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान।
जब जब भी मैंने इनको पुकारा,
हाजिर हुआ है देने सहारा,
टूटे हुए दिल में आ गई है जान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
बजरंगबली का था मुझसे ये कहना,
भूल मत जाना बेटे दर पे तू आना,
मात-पिता को कर जाऊं प्रणाम,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
पैदल में जाऊं ध्वजा हाथ में ले जाऊं,
लाल सिंदूर का लेप चढ़ाऊं,
मत्था में टिकाऊं खुश होंगें हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
विजय राजपूत को भी पार लगाया,
संकट में बाबा तूने बचाया,
सुनील शर्मा का भी बाबा कर दिया नाम,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
Vijay Rajput~Sapne mai aaye mere Data Hanuman(दाता हनुमान)Sunil Sharma New Superhit Bhajan2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Staring : Vijay Rajput {7206870836}
Singer :Sunil Sharma
Writer : Vijay Rajput ,Sunil sharma
Music: Deep Music [ Monu Satnali ]
Dop /Edit : Sombir Yadav
Lebel : Parmar Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं