श्याम काजल घलवाले आंख्यां में भजन

तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
मैं जमुना नीर मंगा दूंगी,
मैं तेरे हल्दी रे बटना ला दूंगी,
तनै आप रे मसल नहवा दूंगी,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
गोकुल में बुलावा दे दूंगी,
मैं सारी सखियां ने बुला लूंगी,
तेरे मंगलाचार गवा दूंगी,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
तेरे सोने का मुकुट बना दूंगी,
उसमें मोर पंख जड़वा दूंगी,
तेरे माथे ऊपर सजा दूंगी,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
तेरी बांस की मुरलिया बना दूंगी,
उसमें चांदी में जड़वा दूंगी,
तेरे होठों बीच सजा दूंगी,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
तेरे गाय और बाछा मंगा दूंगी,
तने निखड़ो दूध पिला दूंगी,
तने माखन मिश्री खवा दूंगी,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
तेरे राधा रुक्मणी ब्याह दूंगी,
तेरे सुथरी बहु मैं ला दूंगी,
तेरी जोड़ी अजब बना दूंगी,
रे काजल घलवाले आंख्यां में,
तनै कद की श्याम बुलाय रही,
रे काजल घलवाले आंख्यां में।
श्याम काजल घलवाले आख्यां में | Shyam Kajal Ghalwale Akhyan Mein | Shyam Bhajan | Simran Rathore
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title ▸ Shyam Kajal Ghalwale Akhyan Me
Artist ▸ Priya Rohilla
Singer ▸Simran Rathore
Music ▸Kuldeep Mali Aala
Keyboard Player ▸ Sachin Kamal
Lyrics & Composer ▸Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं