चरणों में तेरे बाबा होवे मेरा ठिकाना लिरिक्स Charano Me Tere Baba Bhajan Lyrics
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना,
जब तक जियूं जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना।
तेरे नाम से जुड़ी हो,
हर एक बात मेरी,
दिन बीते साधना में,
कीर्तन में रात मेरी,
मेरे मन के मठ में तेरा,
निशदिन हो आना जाना,
जब तक जियूं जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना।
तेरे दर्श की बाबा,
ये प्यास बुझ ना पाये,
चिंगारियां तड़प की,
नित और बढ़ती जाये,
दीवानगी हो इतनी,
पागल कहे जमाना,
जब तक जियूं जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना।
जो था दिया फकीरी,
दोनों ही है तुम्हारे,
किस बात का है डरना,
जब साथ श्याम प्यारे,
सुरभि कृष्ण का तुमसे,
रिश्ता बड़ा पुराना,
जब तक जियूं जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना।
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना,
जब तक जियूं जहां में,
सेवा में मन लगाना,
चरणों में तेरे बाबा,
होवे मेरा ठिकाना।
Charno Mein Tere Baba || Surbhi Chaturvedi || चरणों में तेरे बाबा || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Charno Mein Tere Baba || Surbhi Chaturvedi || चरणों में तेरे बाबा || Latest Shyam Baba Bhajan 2024 :- Charno Mein Tere Baba
Singer :- Surbhi Chaturvedi
Music :- Lakhdatar (9867050005)
Lyrics:- Krishan Brijwasi
Video:- Sumit Sanwariya
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
Music :- Lakhdatar (9867050005)
Lyrics:- Krishan Brijwasi
Video:- Sumit Sanwariya
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |