तेरे धाम पे उड़कर आ जाऊं Tere Dham Pe Udkar Aa Jau

तेरे धाम पे उड़कर आ जाऊं लिरिक्स Tere Dham Pe Udkar Aa Jau


तेरे धाम पे उड़कर आ जाऊं लिरिक्स Tere Dham Pe Udkar Aa Jau Lyrics

तेरे धाम पे उड़कर आ जाऊं,
हे श्याम मुझे वो पर दे दो,
मेरा शीश तेरे ही दर पे झुके,
हे श्याम मुझे वो सिर दे दो।

मेरे मन में एक लहर सी उठी,
जब खाटू में इक धाम सुना,
हारे का सहारा दुनिया का,
हे श्याम प्रभु तेरा नाम सुना,
तेरे दर पर दुनिया झुकती है,
हे श्याम मुझे वो दर दे दो।

चरणों में फूल चढ़ाऊं मैं,
तुझे चन्दन तिलक लगाऊं मैं,
तन मन धन अर्पण करके प्रभु,
तुझे छप्पन भोग लगाऊं मैं,
कर जोड़ करूं प्रणाम तुम्हें,
हे श्याम मुझे वो कर दे दो।

मनमोहनी सी सूरत तेरी,
मन के मन्दिर में सजाऊं मैं,
तेरे दर्शन आठों याम करूं,
बस तेरे ही गुण गाऊं मैं,
जिस घर में पूजा हो तेरी,
हे श्याम मुझे वो घर दे दो।

तेरी भक्ति और शक्ति का,
इस जग में सकल पसारा है,
नज़रों से दूर ना करना मुझे,
तेरा ही एक सहारा है,
तेरे दर का नज़ारा देखे मदन,
हे श्याम मुझे वो नज़र दे दो।

तेरे धाम पे उड़कर आ जाऊं,
हे श्याम मुझे वो पर दे दो,
मेरा सिर तेरे ही दर पे झुके,
हे श्याम मुझे वो सर दे दो।


Shyam Tere Dham Par || श्याम तेरे धाम पर || Bablu Rajotiya || Madan Pentar Rawatsar || Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Shyam Tere Dham Par
Singer - Bablu Rajotiya
Lyrics - Madan Pentar Rawatsar

Music - P Max Studio
Editor - Sanjay Sharma Creation


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें