इन्तजार करूँगा कब तू मंदिर खोलेगा लिरिक्स
इन्तजार करूँगा कब तू मंदिर खोलेगा Kub Tu Mandir Kholega Krishna Khatu Shyam ji Bhajan
मुझे पता है खाटू वाले,तू सब देख रहा,
मुझे पता है खाटू वाले,
तू सब देख रहा,
मैं सोच रहा हूं,
कब तू बाबा खोलेगा,
मैं घर से आया बाबा,
तेरे दर्शन को,
इंतजार करूंगा,
कब तु मंदिर खोलेगा,
मुझे पता है.....।
आया मैं आया,
बाबा मैं तो आया,
भक्तों के सरताज तुम्ही हो,
मेरे तो महाराज तुम्ही हो,
मंदिर के अंदर से,
क्या मुझको बोलेगा,
इंतजार करूंगा,
कब तू मंदिर खोलेगा,
मैं रंग लगाने आया,
तुझको सांवरिया,
इंतजार करूंगा,
कब तू मंदिर खोलेगा,
मुझे पता है.....।
हमको तुमसे मोहब्बत हो गई,
सांवरिया तेरी आदत हो गई,
क्या प्रेम तराजू,
मेरा प्रेम भी तोलेगा,
इंतजार करूंगा,
कब तू मंदिर खोलेगा,
मैं रंग लगाने आया,
तुझको सांवरिया,
इंतजार करूंगा,
कब तू मंदिर खोलेगा,
मुझे पता है.....।
मुझे पता है खाटू वाले,
तू सब देख रहा,
मुझे पता है खाटू वाले,
तू सब देख रहा,
मैं सोच रहा हूं,
कब तू बाबा खोलेगा,
इंतजार करूंगा,
कब तु मंदिर खोलेगा,
मुझे पता है.....।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
इन्तजार करूँगा कब तू मंदिर खोलेगा || Kanhaiya Mittal || श्याम भजन || Khatu Shyam Bhajan
- थारी मोरछड़ी लहराओ जी भजन Thari Morchhadi Laharao Ji
- मिलता नसीबों से दर ये तुम्हारा है Milata Nasibon Se
- जय जय श्याम मेरो श्याम Jay Jay Shyam Mero Shyam
- थाम ले दामन सांवरिये का Tham Le Daman Sanwariye Ka
- जाके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे है Jaake Sar Par Haath Mhare Shyaam
- बात दिल की मेरे आके सुन सांवरे Baat Dil Ki Mere
- जबसे शरण तेरी आई हूँ बाबा Jabse Sharan Teri Aai
- ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊं कहाँ भजन O Baba Itana Bata