तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा

तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा


तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा Tu Prem Se Dada Ko Bulale Lyrics

तू प्रेम से दादा को बुलाले,
ये दर्शन दे जायेगा,
तू प्रीत ये उनसे लगा ले,
ये प्रीत निभायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।

जहां पे सदा प्रेम बरसता है,
दादा उस घर में ही आता है,
होती जहां भैंरव की कृपा,
स्वर्ग वो घर बन जाता है,
जो इसको अपना बनाये है,
ये उन भक्तों का हो जाये है,
जो दादा से रिश्ता बनाते है,
वो बिन मांगे सब पाते है,
तू नैनों में इसको बसा ले,
ये दिल में उतर जायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।

ये धन दौलत ना मांगे,
ना प्रीत खजाने से,
स्वार्थ से जो भी पुकारे इसे,
ना आये किसी के बुलाने से,
कभी ये अभाव में ना आये,
किसी के प्रभाव में ना आये,
दिलबर जब भी ये आये,
ये भक्तों के भाव में ही आये,
तू भक्ति से दादा को रिझा ले,
ये भावों में बह जायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।

तू प्रेम से दादा को बुला ले,
ये दर्शन दे जायेगा,
तू प्रीत ये उनसे लगा ले,
ये प्रीत निभायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।


Tu prem se dada ko bulale | तू प्रेम से दादा को बुलाले | Shubham bhandari| #viral #song #love #music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer : Shubham bhandari
Lyrics : dilipji singh sisodiya (dilbar)
Dop : Edrish Ali
V. editing : Aman Silawat


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post