तेरी भक्ति में ही आनंद मुझको आया है लिरिक्स Teri Bhakti me Hi Aanand Bhajan Lyrics

तेरी भक्ति में ही आनंद मुझको आया है लिरिक्स Teri Bhakti me Hi Aanand Bhajan Lyrics


तेरी भक्ति में ही आनंद मुझको आया है लिरिक्स Teri Bhakti me Hi Aanand Bhajan Lyrics

तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है,
नाम जपे सांसों की माला,
नस नस में तू समाया है,
तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है।

तेरे नाम से सुबह होती,
नाम से तेरे शाम ढले,
नाम में तेरे शक्ति इतनी,
हर मुश्किल मेरी है टले,
हर ठोकर से तूने ही तो,
बाबा मुझको बचाया है,
तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है।

बुरे वक्त में मुझको बाबा,
तू ही बचाने वाला है,
फिक्र नहीं है मुझको कोई,
तू मेरा रखवाला है,
जब जब भी मैं पड़ा अकेला,
तूने साथ निभाया है,
तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है।

जब जब देखूं सूरत तेरी,
भूलूं सब परेशानी,
तुझसे एक ही अर्जी बाबा,
माफ करना नादानी,
तुझ बिन मैं तो कुछ ना बाबा,
तू मेरा शरमाया है,
तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है।

समझ नहीं दुनियादारी की,
तू ही मुझको समझाना,
तेरे भरोसे चलता जाऊं,
भला बुरा बतलाना,
यहां तलक बाबा मेरे,
मुझे तूने ही पहुंचाया है,
तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है।

तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है,
नाम जपे सांसों की माला,
नस नस में तू समाया है,
तेरी भक्ति में ही,
आनंद मुझको आया है।


इस भजन को सुनने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी गारंटी से | Baba Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post