तेरी सुरतिया जादूगारी रे सांवरा
हंसता हुआ नूरानी चेहरा,
मोर मुकुट का सर पे पहरा,
हंसता हुआ नूरानी चेहरा,
मोर मुकुट का सर पे पहरा,
तेरी सुरतिया जादूगारी रे सांवरा,
सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा।
जब से हमने देखे,
ये नैन कजरारे,
माथे पर लटके,
ये केश घुंघराले,
ओ दीवाने तू क्या जाने,
मुरली वाले तू क्या जाने,
लूट गए रे लुट गए हम,
हंसता हुआ नूरानी चेहरा,
मोर मुकुट का सर पे पहरा,
तेरी सुरतिया जादूगारी रे सांवरा,
सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा।
हमको तो भाग गई,
ये होठों की रंगत,
जिसको मिली तेरी,
मुरली की संगत,
जब जब बजे,
जग सारा नाचे,
लोक लाज भूल गए हम,
हंसता हुआ नूरानी चेहरा,
मोर मुकुट का सर पे पहरा,
तेरी सुरतिया जादूगारी रे सांवरा,
सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा।
गौरों को भाई ये कारी कारी सूरत,
रोमी के दिल में बसी तेरी मूरत,
दिल मेरा पागल हो गया घायल,
ऐसा किया तुमने सितम,
हंसता हुआ नूरानी चेहरा,
मोर मुकुट का सर पे पहरा,
तेरी सुरतिया जादूगारी रे सांवरा,
सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा।
हंसता हुआ नूरानी चेहरा,
मोर मुकुट का सर पे पहरा,
तेरी सुरतिया जादूगारी रे सांवरा,
सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा।
ग्यारस स्पेशल भजन - तेरी सुरतिया जादूगरी सांवरा - Khatu Shyam Ji Bhajan #Sardarromiji #Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Writer - Sardar Romi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं