भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई लिरिक्स Bhole Baba Ne Bhangiya Chadhai Lyrics

भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई लिरिक्स Bhole Baba Ne Bhangiya Chadhai Lyrics


भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई लिरिक्स Bhole Baba Ne Bhangiya Chadhai Lyrics

भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई,
भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई।

मैंने लडुवा दिए मैंने पैड़ा दिए,
लडुवा बर्फी ना मन को भाई,
गौरा मैया की आफत आई,
भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई।

मैं बागों गई और कलियां चुनी,
भोले बाबा की माला बनाई,
गौरा मैया की आफत आई,
भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई।

भर के लोटा गंगाजल मैं लेके खड़ी,
मैंने दूध की धार चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई,
भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई।

मैंने छप्पन भोग बनाए हैं,
भोले बाबा को भंगिया भाई,
गौरा मैया की आफत आई,
भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई,
गौरा मैया की आफत आई।


सावन गीत | भोले बाबा ने भंगिया चढ़ाई | bhangiya chadhayi | shiv Bholenath Song 2024 ‪@MangalGeet111‬


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- bhole baba ne bhangiya chadhayi
Singer :- Gunjan Kumari
Lyrics :- Yagesh Rajput
Composer : - Traditional
Edit Video :- Dharmendra Rajput
Camera :- JPS PRODUCTIONS

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url