कहां जाओगे भोले भंडारी लिरिक्स
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी,
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी।
गौरा मैं पर्वत का वासी,
और तुम राजा की बेटी,
हां कैसे जोड़ी बनेगी हमारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी,
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी।
मैं जप तप बहुत किया था,
हो पति तुमको ही मान लिया था,
हां जन्मों जन्मों की जोड़ी हमारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी,
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी।
मैं भांग धतूरा खाता,
गौरा तुमको यह नहीं भाता,
हो यहां मिले नहीं तरकारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी,
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी।
मैं अंग भभुती रमाता,
हो मेरे तन पे नहीं दुशाला,
मैं कहां से ले आऊं तेरी साड़ी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी,
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी।
ये देव बड़े दुराचारी,
हां माने नहीं बात हमारी,
हो नारद की मती गई मारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी,
कहां जाओगे भोले भंडारी,
शादी हो गई हमारी तुम्हारी।
शिवरात्रि भजन | कहाँ जाओगे भोले भंडारी शादी हो गई हमारी तुम्हारी | Shiv Vivah Bhajan | Kirti Singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title : Kaha Jaoge Bhole Bhandari Shadi Ho Gayi Humari Tumhari
Singer : Kirti Singh
Artist : Deepika
Writer and Composition : Traditional
Cameraman : Gulshan Bawa
Edit : KV Sain
Music : Kuldeep Mali Aala
Keyboard Player : Sachin Kamal
Song Production Support : Rajesh Madina
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं