भोले ने जिसे चाहा अपना बना लिया भजन

भोले ने जिसे चाहा अपना बना लिया लिरिक्स Bhole Ne Jise Chaha Bhajan


भोले ने जिसे चाहा अपना बना लिया लिरिक्स Bhole Ne Jise Chaha Bhajan Lyrics

भोले ने जिसे चाहा,
अपना बना लिया,
उसके सारे सपने,
अपने हाथों सजा दिया,
भोले ने जिसे चाहा,
अपना बना लिया।

अपने गरीब बंदों को,
महल दिला दिया,
जो हंसते दूसरों के गम में,
उसको रुला दिया,
शंकरा,
अपने गरीब बंदों को,
महल दिला दिया,
जो हंसते दूसरों के गम में,
उसको रुला दिया,
जिसने माना शिव को,
उसे अपना लिया,
उसके सारे सपने,
अपने हाथों सजा दिया,
भोले ने जिसे चाहा,
अपना बना लिया।

घर गाड़ी रुपया पैसा,
नाम दिया है तुमने,
कल की चिंता क्यों करूं,
जब काम दिया है तुमने,
कल की चिंता क्यों करूं,
जब काम दिया है तुमने,
KT को तूने,
कुछ लायक बना दिया,
भक्तों को तूने भोले,
कुछ लायक बना दिया,
उसके सारे सपने,
अपने हाथों सजा दिया,
भोले ने जिसे चाहा,
अपना बना लिया।


महाकाल भजन - जिसे शिव ने चाहा - #khushbutiwari - Jise Shiv Ne Chaha - #mahadevbhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album - Jise Shiv Ne Chaha
Song - Jise Shiv Ne Chaha
Singer - Khushbu Tiwari KT
Lyrics - Yadav Raj
Music Director - Rahul Yadav
Director - Sandeep Raj

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें