Hey Bhole Bhandari Tera Kam Bhajan Lyrics

हे भोले भण्डारी,
भोले भण्डारी,
भोले भण्डारी,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है।
इसीलिए तो हर प्राणी,
तेरे दर पे खड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है,
दीन दुखी सब तेरे दर पे आते,
अपने दुखड़े सारे तुझको सुनाते,
ओ भोले भण्डारी,
ओ भोले भण्डारी।
हां दीन दुखी सब तेरे दर पे आते,
अपने दुखड़े सारे तुझको सुनाते,
दूर हुई उसकी चिंता,
जो तुझसे जुड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है,
इसीलिए तो हर प्राणी,
तेरे दर पे खड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है।
दानी महादानी हो तुम कहलाते,
देके अमृत खुद ही विष पी जाते,
ओ भोले भण्डारी,
ओ भोले भण्डारी,
हो दानी महादानी हो तुम कहलाते,
देके अमृत खुद ही विष पी जाते,
इसीलिए कदमों पे तेरे,
संसार ये पड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है।
इसीलिए तो हर प्राणी,
तेरे दर पे खड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है,
तूने चांद को मस्तक में है समेटा,
और भागीरथ को है जटा में लपेटा,
ओ भोले भण्डारी,
ओ भोले भण्डारी।
हां तूने चांद को मस्तक में है समेटा,
और भागीरथ को है जटा में लपेटा,
देवों में महादेव,
न तुमसे कोई बड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है,
इसीलिए तो हर प्राणी,
तेरे दर पे खड़ा है,
हे भोले भण्डारी,
तेरा काम बड़ा है,
तेरा नाम बड़ा है।
हे भोले भंडारी तेरा काम बड़ा हे | He Bhole Bhandari Tera Kam Bada He | Shiv Bhajan | Shiv Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Sangeeta Karjana
Lyrics: Kafia
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं