बिखर रहा मेरा नीड़ सांवरे लिरिक्स Bikhar Raha Mera Need Bhajan Lyrics

बिखर रहा मेरा नीड़ सांवरे लिरिक्स Bikhar Raha Mera Need Bhajan Lyrics


बिखर रहा मेरा नीड़ सांवरे लिरिक्स Bikhar Raha Mera Need Bhajan Lyrics

टूट गयी है आस,
ना कोई राह नजर आये,
तेरे रहते श्याम,
भक्त तेरा क्यों दुःख पाये।
 
बिखर रहा मेरा नीड़ सांवरे,
इसे बना दो ना,
तीन बाण धारी,
अपना इक बाण चला दो ना,
बिखर रहा है नीड़ सांवरे।

ये मेरा परिवार,
भरोसे तेरे रहता है,
टूट न जाए आस,
कष्ट कितने ये सहता है,
मुरझाने से पहले बाबा,
इसे बचा लो ना,
तीन बाण धारी,
अपना एक बाण चला दो ना।

आशा टूटी प्रीत न छूटी,
तुझसे मेरे श्याम
तेरे रहते बिगड़ रहे क्यों,
बाबा मेरे काम,
आ जाओ हारे के सहारे,
काम बना दो ना,
तीन बाण धारी,
अपना इक बाण चला दो ना।

दास तेरा होकर भी,
मैंने इतना कष्ट सहा है,
अब ओ लाज बचाने वाले,
दीनानाथ कहां है,
बीच भंवर डूबी नैया को,
पार लगा दो ना,
तीन बाण धारी,
अपना इक बाण चला दो ना।
 
एक बाण से महासमर का,
अंत अगर कर सकते थे,
एक बाण से कष्ट सभी के,
आप अगर हर सकते थे,
एक बाण से एक एक पत्ता,
अगर गिरा सकते थे तो,
एक बाण से हरि को अपना,
बल बतला सकते थे तो,
एक बाण से बन सकते थे,
अगर सहारा हारों का,
आज चलाकर एक बाण,
दुख मेटो हम लाचारों का,
मन से अंधेरा,
आंख से आंसू,
आज मिटा दो ना,
तीन बाण धारी,
अपना इक बाण चला दो ना।

तीन बाण धारी,
आभारी गर्वित विनय सुनाये,
मेरे जैसा कष्ट किसी पर,
बाबा कभी न आये।


तीन बाण धारी || एक बाण चला दो ना || Teen Baan Dhari New Bhajan || Brandspro Studios


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song Title: Ek baan chala do na
Producer: Shree Khatu Shyam Ji
Lyrics: Gaurav Chauhan Garvit
Singers: Govind Saxena & Gaurav Garvit
Music/ Composition: RAP (Rishi Audio Production)
Cast Director: Govind Saxena
Director: Gaurav Chauhan Garvit


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url