चलो चले हम मंदिर में किसका इंतज़ार है लिरिक्स Chalo Chale Hum Mandir Me Lyrics
मनोजवं मारुततुल्यवेगं,
जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्,
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं,
श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलो चले हम मंदिर में,
किसका इंतज़ार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलो चले हम मंदिर में,
किसका इंतज़ार है।
मंदिर में बालाजी को,
हम सिन्दूर चढ़ाएंगें,
फुल चढ़ा के बाला जी को,
हम खुश करके आयेंगे,
बालाजी से प्यार है,
करना हमें इज़हार है,
बालाजी जी तैयार हैं,
तो किसकी दरकार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलो चले हम मंदिर में,
किसका इंतज़ार है।
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय।
बजरंगी दुनिया में राम से पहले पूजे जाते हैं,
राम बिना मेरे बजरंगी कही भी रह ना पाते है,
इन दोनों का प्यार है यही राम कथा सार है,
तुझको ऐतबार है तो तेरी नैया पार है,
आज मंगलवार है बालाजी का वार है,
चलो चले हम मंदिर में किसका इंतज़ार है।
हारा हुआ महसूस तू करता,
पर बंदेया तू हारा नहीं,
साथी में बैठा जग का मालिक,
बंदेया तू बेसहारा नहीं,
मित्तल उठ तू हिम्मत कर,
दुनिया की ना परवाह कर,
बंदेया उठ तू हिम्मत कर,
दुनिया की ना परवाह कर,
बालाजी मेरे कर देते,
सबका बेडा पार है,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में,
किसका इंतज़ार है।
चारों युग पर ताप है जिनका,
दुनिया में उजियाला है,
साधू संत के जो रखवाले,
बाबा घोटे वाला है,
सब संतो के प्यारे है,
सीता मां के दुलारे है,
लक्ष्मण जिनके भैया है,
पार लगते नैया हैं,
आज मंगलवार है,
बालाजी का वार है,
चलो चले हम मंदिर में,
किसका इंतज़ार है।
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय।
Chalo Chale Mandir || Kanhiya Mittal || Balaji Hanuman Bhajan || कन्हैया मित्तल भजन || Mangalwar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Kanhaiya Mittal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं