देख के भोले की बारात लिरिक्स
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया,
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया।
तेरे भाग्य फूट गए बेटी,
तू निकली भाग्य की हेटी,
कैसे आए बाराती साथ,
बेहोश हो गई मैना मैया,
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया।
हाथी घोड़ा ना सवारी,
धूल उड़ाते आवे भारी,
जैसे दिन में हो गई रात,
बेहोश हो गई मैना मैया,
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया।
शनि शुक्र कहां से आ गए,
सारा भोजन रसोई का खा गए,
भारी मचा रहे उत्पात,
बेहोश हो गई मैना मैया,
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया।
मत गौरा तू ब्याह रचावे,
तुझे चैन नहीं मिल पावे,
गौरा सुन ले मेरी बात,
बेहोश हो गई मैना मैया,
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया।
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया,
देख के भोले की बारात,
बेहोश हो गई मैना मैया।
dekh ke bhole ki barat | देख के भोले की बारात | shiv Bholenath Song 2024 @MangalGeet111
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
◆Title :- dekh ke bhole ki barat
◆Lyrics :- Yagesh Rajput
◆Composer : - Traditional
◆Edit Video :- Dharmendra Rajput
◆Camera :- JPS PRODUCTIONS
◆Label :- Mangal Geet
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं