दिख रहा जितना भी ये सब संसार है
दिख रहा जितना भी ये सब संसार है,
ये सब राधारानी का परिवार है,
दिख रहा जितना भी ये सब संसार है,
ये सब राधारानी का परिवार है।
कीरत कुंवारी भानु दुलारी,
श्रीराधा सरकार हमारी,
बरसाने में श्रीराधा दरबार है,
ये सब राधारानी का परिवार है।
श्रीराधा आधार जगत का,
राधा नाम है सार जगत का,
कण कण में श्रीराधे का दीदार है,
ये सब राधारानी का परिवार है।
वृन्दावन की रानी राधा,
ब्रजमंडल महारानी राधा,
राधा नाम की हो रही जय जयकार है,
ये सब राधारानी का परिवार है।
मधुबनी आह्लादिनी शक्ति,
बल बुद्धि देती वर भक्ति,
श्रीराधा कर देती भव से पार है,
ये सब राधारानी का परिवार है,
दिख रहा जितना भी ये सब संसार है,
ये सब राधारानी का परिवार है।
जितना भी ये संसार है, ये सब राधारानी का परिवार है | Radha Rani Ji Most Famous Bhajans | @cvmmusic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जितना भी ये संसार है, ये सब राधारानी का परिवार है | World Famous Bhajan एक बार अवश्य सुनें रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज जी की मधुर वाणी में आनन्द आयेगा !
Voice: रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज
Video Name: जितना भी ये संसार है, ये सब राधारानी का परिवार है
© Copyright: CVM Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं