ॐ नमः शिवाय नमन हमारा लिरिक्स Om Namah Shivay Naman Bhajan Lyrics

ॐ नमः शिवाय नमन हमारा लिरिक्स Om Namah Shivay Naman Bhajan Lyrics


ॐ नमः शिवाय नमन हमारा लिरिक्स Om Namah Shivay Naman Bhajan Lyrics

ॐ नमः शिवाय नमन हमारा,
तस्मात् सर्वप्रदो मन्त्रः,
सोयं पञ्चाक्षरः स्मृतः,
स्त्रीभिः शूद्रैश्च संकीर्णै,
धार्यते मुक्तिकाभिः।

नास्य दीक्षा न होमश्च,
न संस्कारो न तर्पणम्,
न कालो नोपदेशश्च,
सदा शुचिरयं मनुः।

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओंकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा,
वेदों ने कहा यह मंत्र महा,
शिव सहज मिलावन हारा,
ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओंकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।

नारद जी ने देवी उमा को,
यह गुरु मंत्र बताया,
नमः शिवाय के जाप ने उनका,
मार्ग सुगम बनाया,
नमः शिवाय के जाप ने उनका,
मार्ग सुगम बनाया,
वे पंचानन शिव तक पहुंची,
पंचाक्षरी मंत्र के द्वारा,
ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओंकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।

ओंकारं बिन्दु संयुक्तं,
नित्यं ध्यायन्ति योगिनः,
कामदं मोक्षदं चैव,
ओंकाराय नमो नमः,
नमः शिवाय नमः शिवाय,
नमः शिवाय नमः शिवाय।

नमः शिवाय का जाप करें हम,
ॐ का संपुट देकर,
नाथ तुम्हारे साथ तुम्हारे,
ब्रह्मा विष्णु को लेकर,
नाथ तुम्हारे साथ तुम्हारे,
ब्रह्मा विष्णु को लेकर,
देवों का ॐ और देवियों,
का है मंत्र आधारा,
ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओंकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओंकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा,
वेदों ने कहा यह मंत्र महा,
शिव सहज मिलावन हारा,
ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओंकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।


Om Namah Shivay Naman Humara - Shiv Bhajan | Ravindra Jain, Sadhana Sargam & Deepti Gupta | शिव भजन


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
देवाधिदेव भगवान महादेव वैसे तो हर समय, हर स्थान पर विद्यमान हैं परंतु सावन का महीना उन्हें विशेष प्रिय है। सावन महीने में की गई पूजा प्रार्थना वंदना, भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करके उनकी कृपा सहजता से प्राप्त कराती है। गौरी शंकर भगवान शिव मां जगदंबा के साथ उन पर अपनी सारी कृपा बरसा देते हैं जो सावन के महीने में उनका अभिषेक, पूजन और वंदन करते हैं। एक लोटा शुद्ध जल में बेलपत्र पुष्प आदि मिलाकर चढ़ाने और भावना से भरी किसी भी प्रार्थना से प्रभु आशुतोष शिवशंकर तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं।
 
Publisher: RJ Group
Music Director: Ravindra Jain
Lyricist: Ravindra Jain
Singer: Sadhana Sargam
Actress: Deepti Gupta

साधना सरगम के अन्य भजन देखें-
+

एक टिप्पणी भेजें