हनुमान मेरा रखवाला है लिरिक्स

हनुमान मेरा रखवाला है Hanuman Mera Rakhwala Bhajan Lyrics


हनुमान मेरा रखवाला है लिरिक्स Hanuman Mera Rakhwala Bhajan Lyrics

लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है।

लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
हो लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है।

हर दुख्यारे दीन हीन को,
अपने गले लगाया,
भीर पड़ी जब भक्त जनों पे,
दौड़ा दौड़ा आया,
विपदा से क्या डरना जब,
हनुमत ने हमें सम्भाला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है,
लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है।

प्रभु राम का सेवक है जो,
शम्भू का अवतारी।
भक्त जनों का भाग्य विधाता,
पूजे सृष्टि सारी,
अष्ट सिद्धि नव निधि का स्वामी,
सारे जग से निराला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है।

लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
हां लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है।

पल में सारे काज संवारे,
दूर अमंगल करता है,
सबकी विनती सुनने वाला,
खाली झोली भरता है,
जिसने याद किया उसका,
हर संकट कपि ने टाला है,
दुनिया क्या कर लेगी जब,
हनुमान मेरा रखवाला है।

लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है,
हां लाज बचाने वाला मेरी,
अंजनी मां का लाला है।


हनुमान मेरा रखवाला है Hanuman Mera Rakhwala | Hanuman Bhajan | Hanuman Songs | Bhakti Songs | Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Prem Prakash Karn
Lyrics: Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post