जब से कन्हैया ने मुझे अपनाया है
कल तक जो जिंदगी में,
मेरे ख्वाब थे अधूरे,
तेरी दया से बाबा,
वो हो रहे हैं पूरे।
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है।
कल तक जो जिंदगी में,
मेरे ख्वाब थे अधूरे,
तेरी दया से बाबा,
वो हो रहे हैं पूरे,
तूने जब से सिर पे,
हाथों को फिराया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।
जीने को जी रहे थे,
पर बात कुछ नहीं थी,
तेरे बिना तो माधव,
औकात कुछ नहीं थी,
दुख में भी सुख का मुझे,
स्वाद चढ़ाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।
तेरे फैसले के आगे,
तकदीर सिर झुकाए,
करता है सांवरा जो,
कोई भी कर ना पाए,
कांटों के बगीचे में,
फूलों को खिलाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है।
Reshmi Sharma ll Jab Se Kanhaiya Ne Mujhe Apnaya Hai ll जब से कन्हैया ने मुझे अपनाया है #newbhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Voice - Reshmi Sharma
Lyrics -Abhishek Madhav Sharma
Music Produced, Mixed & Mastered by Kamlesh Droliaz