मन मंदिर में श्याम बसा ले

मन मंदिर में श्याम बसा ले,
इससे बड़ा कोई धाम नहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
अभिमानी उड़ते पंछी को,
अंबर की पहचान नहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
हारों का सहारा बन देखो,
भूखों को देकर अन्न देखो,
रोतों की हंसी बन कर देखो,
कभी श्याम का बन जीवन देखो,
परमार्थ निस्वार्थ हो सेवा,
इससे बड़ा कोई दान नहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
तेरे दान से जो खुश हो जाए,
वो परम पिता मजबूर नहीं,
भावों से पिघलता आया है,
ईश्वर इंसान से दूर नहीं,
जीवन दाता को कर सकता है,
क्या भला कोई दान कहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
मन मंदिर में श्याम बसा ले,
इससे बड़ा कोई धाम नहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
कस्तूरी कुंडल बसे,
और मृग ढूंढे वन मांही,
ऐसे घट घट राम को,
हां श्याम को,
ये दुनिया देखत ना हीं।
तेरी आत्मा ही परमात्मा है,
सब बतलाती क्या गलत सही,
फुर्सत से झांकना बस खुदमें,
दर्पण दिख जाएगा खुद ही।
आत्मज्ञान से बढ़कर कोई,
होता है कोई ज्ञान नहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
मन मंदिर में श्याम बसा ले,
इससे बड़ा कोई धाम नहीं,
सांचे अंदर श्याम बसे,
आडंबर अंदर श्याम नहीं।
कोई हारा मिले तो जीताने की,
कोई गिरता मिले तो उठाने की,
कोई रोता मिले तो हंसाने की,
कोशिश करते रहना,
इस कोशिश से श्याम खुश होते है।
लाचर जिंदगी मुस्काये,
तो मानव श्याम कृपा पाये,
क्यों खोजता उसको दर दर तू,
वो हरदम तेरे अंदर है,
कण भी उसका मण भी उसका,
उसकी धरती ये अंबर है,
महसूस से ना होगी उसकी कृपा,
अगर अंदर ही आडंबर है।
Aadamber (Official Video) | Nitesh Sharma Golu | आडंबर (दिखावा) | New Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Aadamber (दिखावा)
Singer : Nitesh Sharma Golu
Lyrics : Nitesh Sharma Golu
Music : Soundchef The Barbarika
Mix & Master : Pritam Chowdhury
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं