जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की लिरिक्स Jispe Kripa Bholenath Ki Lyrics

जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की लिरिक्स Jispe Kripa Bholenath Ki Lyrics


जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की लिरिक्स Jispe Kripa Bholenath Ki Lyrics

जय हो भोले नाथ की,
जय हो भोले नाथ की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे हो किस बात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे किस बात की,
तेरी शरण में आये जब से,
भूल गये हर दुखड़ा तब से,
फिक्र नहीं है दिन रात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे किस बात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे हो किस बात की।

श्री राम को धनुष बाण दिये,
भागीरथ को गंगा,
भस्मासुर को वर दे डाला,
रावण को सोने की लंका,
हो श्री राम को धनुष बाण दिये,
भागीरथ को गंगा,
भस्मासुर को वर दे डाला,
रावण को सोने की लंका,
जिसपे सुखों की बरसात की,
चिंता उसे हो किस बात की,
तेरी शरण में आये जब से,
भूल गये हर दुखड़ा तब से,
फिक्र नहीं है दिन रात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे किस बात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे हो किस बात की।

पुण्यवान के साथी हो तुम,
पापी के रखवाले,
आदि तुम्हीं हो अंत तुम्हीं हो,
बैरागी मतवाले,
हो पुण्यवान के साथी हो तुम,
पापी के रखवाले,
आदि तुम्हीं हो अंत तुम्हीं हो,
बैरागी मतवाले,
भोले की जिसने बात की,
चिंता उसे हो किस बात की,
तेरी शरण में आये जब से,
भूल गये हर दुखड़ा तब से,
फिक्र नहीं है दिन रात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे किस बात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे हो किस बात की।

तुम हो अन्तर्यामी भोले,
तुम ही हो वरदानी,
कैलाशी हो भोले बाबा,
तुम हो औघड़दानी,
तुम हो अन्तर्यामी भोले,
तुम ही हो वरदानी,
कैलाशी हो भोले बाबा,
तुम हो औघड़दानी,
जिसपे हो छाया शिव के हाथ की,
चिंता उसे हो किस बात की,
तेरी शरण में आये जब से,
भूल गये हर दुखड़ा तब से,
फिक्र नहीं है दिन रात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे किस बात की,
जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की,
चिंता उसे हो किस बात की।


जिसपे कृपा हो भोलेनाथ की | Jispe Kripa Ho Bhole Nath Ki | Shiv Bhajan | Shiv Songs | Mahadev Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Arvind Ojha
Lyrics: Vicky Nagar
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें