खबर छपी महाकाल की लिरिक्स

खबर छपी महाकाल की,
चल सावन आया है,
महाकाल सरकार ने,
उज्जैन बुलाया है,
ओ कावड़िया दिन,
महाकाल का आया है,
ओ कावड़िया महाकाल ने बुलाया है,
ओ कावड़िया दिन भोले का आया है।
तो जल्दी काम सारे,
कर लो कावड़िया,
पैदल चल कर जाना है,
जल गंगा का भर लो कावड़िया,
बाबा को चढ़ना है,
ओ गली गली और नगर नगर,
संदेशा आया है,
ओ कावड़िया दिन,
महाकाल का आया है,
ओ कावड़िया महाकाल ने बुलाया है,
ओ कावड़िया दिन भोले का आया है।
हो भस्मी शमशान की,
करते श्रृंगार है,
डमरू बाजे बाबा का डम डम,
शाही सवारी के ठाठ निराले,
बोले अलख बम बम बम,
तो नशा निराले शंकर का,
इस जग में छाया है,
उज्जैनी नगर वाले बाबा का,
ठाठ निराला है,
ओ कावड़िया दिन,
महाकाल का आया है,
ओ कावड़िया महाकाल ने बुलाया है,
ओ कावड़िया दिन भोले का आया है।
हो पापियों के पाप तूले,
भक्तों के भाग खुले संकट मिटे,
मुक्ति के दाता मन से जो भी ध्याता,
उसके सारे काम पटे,
सावन में भक्तों का टोला,
दर पर आया है उज्जैन आया है,
ओ कावड़िया दिन,
महाकाल का आया है,
ओ कावड़िया महाकाल ने बुलाया है,
ओ कावड़िया दिन भोले का आया है।
उज्जैन नगर जो कावड़ लेकर आया,
बाबा महाकाल राजाओं के महाराजा,
भोले की भक्ति में सब कुछ पाया,
अकेला नहीं मैं सबको लाया,
अरे गोकुल और सुरेश ने,
हरि ओम गया है,
ओ कावड़िया दिन,
महाकाल का आया है,
ओ कावड़िया महाकाल ने बुलाया है,
ओ कावड़िया दिन भोले का आया है।
खबर छपी महाकाल की ll महाकाल ll गोकुल शर्मा न्यू महाकाल भजन #gokulsharma sawan hindi kavadiya bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Gokul Sharma ( उज्जैन महाकाल जी नया भजन )Recording - Balaji Studio Dorai Begun 9636891283
Music - Sharma Brothers ( Gokul Sharma ) 96368-91283
Dhun Compose - Gokul Sharma
Writer - Suresh Suthar Udaipur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं