लेके तराजू शिव बैठे हैं लिरिक्स
लेके तराजू शिव बैठे हैं,
तोलें सब की भक्ति,
जिसकी भक्ति प्रबल होगी,
उसको मिलेगी मुक्ति।
ठोक दिया भक्तों ने दावा,
शिव के द्वार अपने भक्ति का,
जीवन के उन अंतिम क्षण और
अंतिम सांसों की मुक्ति का।
मुक्ति मिले इस मन को भगवन,
यह है भक्तों की युक्ति,
जिसकी भक्ति प्रबल होगी,
उसको मिलेगी मुक्ति।
ओ दौलत शोहरत खूब कमाई,
इससे नहीं कुछ भी है होना,
अंत समय में वही मिलेगा,
दुख से भरा कांटों का बिछौना।
मौत का आना तय जीवन में,
रोके नहीं ये रुकती,
जिसकी भक्ति प्रबल होगी,
उसको मिलेगी मुक्ति।
मौत का खौफ बड़ा है जालिम,
रह रह कर यह सब को सताता,
जिसने शिव का ध्यान किया,
वो मौत के डर से मुक्ति पाता।
मौत मौत भी आने से पहले,
शिव के चरणों में झुकती,
जिसकी भक्ति प्रबल होगी,
उसको मिलेगी मुक्ति।
लेके तराजू शिव बैठे हैं,
तोलें सब की भक्ति,
जिसकी भक्ति प्रबल होगी,
उसको मिलेगी मुक्ति।
सावन स्पेशल | मुक्ति | Mukti | Leke Taraju Shiv Bethe Hai | New Shiv Bhajan by Kishan Bhagat
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Kishan Bhagat
Lyrics : Mohan Ji
Producer : Shree Mahakal Maharaj
Label : Kishan Bhagat
Music : Ricky T Giftrulers
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं