जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
हम भक्त वहीं और रक्त वहीं,
हम परम सनातनी सच्चे हैं,
मेरा शरीर कोई और नहीं,
हम अंश हैं भोले शंकर के,
महिमा महान ब्रह्मांड के स्वामी,
सूर्य शस्त्र अधिकारी हो,
पूजा करते सब ऋषि मूनी,
देवों के देव तुम स्वामी हो,
जब खुले नेत्र विकराल रूप से,
प्रलय हाहाकार मचे।
पाप है क्या तेरा पुण्य है क्या,
सबका हिसाब महादेव करे,
जय रुद्रदेव महादेव,
देवों के देव महादेव।
ॐ नाम ही सबसे बड़ा है,
ध्वनी इसकी सर्वव्यापी है,
सब गूंज उठे जब रुद्र उठे,
सब भाग जाते जो पापी हैं।
मगन गगन में तांडव करते,
विष पीते जो अन्दर को,
पाप हरे हर कष्ट मिटे,
जो जपते नित्य शंकर को।
धर्म सनातन सबसे पुरातन,
सबका वो उद्धार करे,
पाप है क्या तेरा पुण्य है क्या,
सबका हिसाब महादेव करे,
जय रुद्रदेव महादेव,
देवों के देव महादेव।
हे आदिदेव,
हे महादेव,
मुझपे भी विपदा भारी है,
दुःख दूर करो कल्याण करो,
ये विनती तुमसे हमारी है।
मुझे नहीं आना इस दुनिया में,
मुझे शरण तुम्हारी लेनी है,
इस जन्म मरण के काल चक्र से,
मुक्ती आपको देनी है।
उदय करो नया दीप्तिमान,
जो इन सब पर प्रहार करे,
पाप है क्या तेरा पुण्य है क्या,
सबका हिसाब महादेव करे,
जय रुद्रदेव महादेव,
देवों के देव महादेव।
MAHADEV 2 | HASHTAG PANDIT |ABHILIPSA PANDA |JAI RUDRDEV MAHADEV DEVON KE DEV MAHADEV | BHOLENATH JI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song -- Mahadev 2
Singer/Lyrics/Composition -- Hashtag Pandit
Female Singer -- Abhilipsa Panda
Music -- Akash Dew / Dj Sid Jhansi
Mix Master -- Akash Dew
Video Shoot -- Mr Sonu
Video Editing -- Mr Sonu
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं