हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहां जाये, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे।
हमे अपनी आंखो से, दूर नहीं करना, हम रो पड़ेंगे, मजबूर नहीं करना, अपनों के सताये है, तेरी शरण में आये है, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे।
हम है कितने हारे, परछाई कह रही है, आंखों से दिल की,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सच्चाई बह रही है, ये नीर जो बहता है, रो रो के कहता है, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे।
कितने भी हम पे, हंसे ये जमाना, संजू कन्हैया से, नाता है पुराना, संतोष यही मन में, तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे।
हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहां जाये, हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे।
हारे का तू है सहारा साँवरे | Haare Ka Tu Hai Sahara Sanware | Bhakti Sadhna OHaare Ka Tu Hai Sahara
सिंगर : कन्हैया मित्तल जी Bhajan Company - Kanhiya Mittal Entertainments