मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे हनुमान
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
हनुमान दया करो मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
हनुमान दया करो मेरे।
तू लाल लंगोटे वाला है,
सर मुकूट कान में बाला है,
सिया राम हृदय में तेरे,
हनुमान दया करो मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
हनुमान दया करो मेरे।
तुम महावीर बलशाली हो,
भक्तों की करे रखवाली हो,
करूं सुमिरन साँझ सवेरे,
हनुमान दया करो मेरे।
लक्ष्मण के प्राण बचाये हो,
संजीवनी बूटी लाये हो,
करे राम बढ़ाई तेरे,
हनुमान दया करो मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
हनुमान दया करो मेरे।
तुम महावीर बलशाली हो, भगतो की करे रखवाली है new hanumat bhajan 2024 with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं