मेरे अंगना में आए भोलेनाथ Mere Angana Me Aaye Bholenath

मेरे अंगना में आए भोलेनाथ Mere Angana Me Aaye Bholenath Bhajan


मेरे अंगना में आए भोलेनाथ लिरिक्स Mere Angana Me Aaye Bholenath Bhajan Lyrics

मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू,
क्या मांगू मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।

जब मैं भोले जी के शीश पे देखा,
शीश पे देखा हां शीश पे देखा,
मैंने कर लिया गंगा स्नान,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।

जब मैं भोले जी के हाथों को देखा,
हाथों को देखा जी हाथों को देखा,
मुझे दे दिया आशीर्वाद,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।

जब मैं भोले जी के पैरों को देखा,
पैरों को देखा हां पैरों को दिखा,
मैं तो घूम आई चारों धाम,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।

जब मैं भोले जी के मुखड़े को देखा,
मुखड़े को देखा हां मुखड़े को देखा,
मैं तो हो गई भव से पार,
सखी री मैं क्या मांगू,
मेरे अंगना में आए भोलेनाथ,
सखी री मैं क्या मांगू।


सावन भजन | मेरे अंगना में आए भोलेनाथ सखी री मैं क्या मांगू | Sawan Maas Bhajan | Shivratri Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title ▹ Mere Angna Mein Aaye Bholenath Sakhi Ri Main Kya Mangu
■ Artist ▹ Sonam
■ Singer ▹ Payal
■ Music ▹ Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer ▹Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें