दिल से दिल भर के न देखी मूर्ति भगवान की, कब से माला जप रही हूं हे प्रभु तेरे नाम की।
प्यार करो तो ऐसे करना जैसे द्रोपदी ने किया, साड़ी के पल्लू में देखी मूर्ति घनश्याम की, दिल से दिल भर के न देखी मूर्ति भगवान की,
कब से माला जप रही हूं हे प्रभु तेरे नाम की।
प्यार करो तो ऐसे करना जैसे मीरा ने किया, जहर के प्याले में देखी मूर्ति घनश्याम की, दिल से दिल भर के न देखी मूर्ति भगवान की, कब से माला जप रही हूं हे प्रभु तेरे नाम की।
प्यार करो तो ऐसे करना जैसे धन्ने ने किया, पत्थर के अंदर में देखी मूर्ति घनश्याम की, दिल से दिल भर के न देखी मूर्ति भगवान की,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
कब से माला जप रही हूं हे प्रभु तेरे नाम की।
प्यार करो तो ऐसे करना जैसे हनुमत ने किया, हृदय के अंदर बसाई मूर्ति सियाराम की, दिल से दिल भर के न देखी मूर्ति भगवान की, कब से माला जप रही हूं हे प्रभु तेरे नाम की।
प्यार करो तो ऐसे करना जैसे शबरी ने किया, बेरों के अंदर में देखी प्रभु राम की, दिल से दिल भर के न देखी मूर्ति भगवान की,
कब से माला जप रही हूं हे प्रभु तेरे नाम की।
राम भजन दिल को छू लेने वाला भजन दिल में बसा ली मूर्ति सिया राम की लिरिक्स के साथ सुनें bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।