मेरे घर के ऊपर श्याम तेरी ध्वजा लहराती है

मेरे घर के ऊपर श्याम तेरी ध्वजा लहराती है खाटू श्याम जी भजन



मेरे पास आने से पहले,
आफत घबराती है,
मेरे घर के ऊपर श्याम,
तेरी ध्वजा लहराती है।

तेरे ही भरोसे ही चलता,
परिवार सारा है,
लाखों दुखियों को तुमने,
दिया जो सहारा है,
बन जाते श्याम खेवैया,
नैया जो बल खाती है,
मेरे घर के ऊपर श्याम,
तेरी ध्वजा लहराती है।

जब जब भी कोई,
संकट मुझ पर आया है,
आकर के प्रभु जी तुमने,
मुझको उबारा है,
तेरे नाम के सुमिरन से ही,
बिगड़ी सब बन जाती है,
मेरे घर के ऊपर श्याम,
तेरी ध्वजा लहराती है।

हे जग के तारणहारे,
तू ही पालनहारा है,
तीन बाणधारी वाले,
हारे का सहारा है,
हे शीश के दानी बाबा,
तेरी शान निराली है,
मेरे घर के ऊपर श्याम,
तेरी ध्वजा लहराती है।

मेरे पास आने से पहले,
आफत घबराती है,
मेरे घर के ऊपर श्याम,
तेरी ध्वजा लहराती है।

Shyam Dhwaja Lehrati Hai | श्याम ध्वजा लहराती है | Sheesh Ke Daani Baba Shyam Bhajan |Kumaar Mukesh


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Shyam Dhwaja Lehrati Hai
Singer: Kumaar Mukesh
Lyricist: Koshal Kumari
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix & Mastered: Sanjay Pal, (Anjazz Studio)
Video: Gulshan Kumar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan

समर्पण और श्रद्धा की ताकत जिस घर के आँगन में होती है, वहाँ किसी भी आपदा, विघ्न या पाप शक्तियों का प्रवेश स्वतः ही असम्भव हो जाता है। जब मन में भरोसा, बाहर द्वार पर श्याम की ध्वजा लहरा रही हो, तो जीवन की नैया कितनी ही डगर–डगर बल खाए, उसे पार लगाने वाला हमेशा साथ रहता है। संकट और अंधेरे में आश्रय देने वाली यह शक्ति प्रत्येक विपत्ति के समय प्रकट होकर सच्चे भक्त का सहारा बन जाती है, उसकी बिगड़ी बन जाती है, बुरे समय के हारे का सहारा बन जाती है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post