मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो मुझे बाबुल के घर जाना है
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
मेरे पिता ने यज्ञ रचाया है,
पर हमको नहीं बुलाया है,
मैं भी मन में ठाना है,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
जो बिना बुलाये जाओगी,
सम्मान नहीं वहां पाओगी,
वहां पड़े तुम्हें पछताना है,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
भोले की रोकी नहीं रुकी,
पीहर में सती जी पहुंच गई,
वहां देखा अजब नजारा है,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
वहां सभी देवता आए हैं,
आसन पर बैठे पाए हैं,
भोले का ना कोई ठिकाना है,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
अपमान वो शिव का सह ना सकी,
वो यज्ञ के बीच में कूद गई,
वापस कैलाश ना जाना है,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है,
मेरे नाथ मुझे तुम जाने दो,
मुझे बाबुल के घर जाना है।
कुसुम चौहान का प्यारा शिवजी मां पार्वती भजन I भोले जी मुझे जाने दो मुझे बाबुल के घर जाना है I 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album / Song :- भोले जी मुझे जाने दो मुझे बाबुल के घर जाना है I Bhole Ji Mujhe Jane Do Mujhe Babul Ke Ghar Jana Hai I
Lycris & Singer :- Kusum Chauhan ( 9899716584 )
Spl. Thanks :- Mr Davender Khadana
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं