गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो अमलां को व्यापारी है

गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो अमलां को व्यापारी है


गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो अमलां को व्यापारी है Gadh Mandafiya Me Baitho Sanwaro Lyrics


श्याम तेरी पेड़ियां,
और चढिया ना उतरीयो जाये,
कीजे म्हारा सांवरा ने,
म्हारी बाह पकड़ ले जाये।

गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है,
लाखों आवे आवे जातरी,
आवे वारी वारी है।

घणां गरीबां ने सेठ बनाया,
अबकी बारी म्हारी है,
सुणो सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है।

सब सेठ म्हारा डुप्लीकेट है,
तु ही सेठ म्हारो मोटो है,
देवे जने यूं ही देवे,
तु ही देवन वालो है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है।

मंडफिया नगरी धाम सुहानी,
घणी रूपाली लागे है,
जिमे बैठो सेठ सांवरो,
मुरत प्यारी लागे है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है।

सोना चांदी आवे घणेरा,
नोट भर भर आवे है,
सोना रा डोडा चढ़ावे,
अमलां का व्यापारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है।

कोई दिन म्हारे आजे सांवरा,
गेलां में झोपड़ी म्हारी है,
थारे मोटा महल बनियोड़ा,
टुटी झोपड़ी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है।

पल में सबका दुख मेट दे,
सांवरो मंडफिया वालो है,
पुरण लाल भजन बनावे,
गाव सुखामंड वालो है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है।

गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
अमलां को व्यापारी है,
लाखों आवे आवे जातरी,
आवे वारी वारी है।


गड़ मंडफिया में बैठा सांवरो अमला को व्यापारी || पूरण गुर्जर भजन || सांवरिया काली गाड़ी लाणी रे


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भजन • गड़ मंडफिया में बैठा सांवरो अमला को व्यापारी
सिंगर • पूरण गुर्जर भजन
लाइव • मंगरी श्याम मंदिर ढ़ीली
साउंड • प्रिंस साउंड मंडियाना


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post