मेरे श्याम सांवरिया Mere Shyam Sanwariya Bhajan Lyrics
गोकुल मथुरा में श्यामा तेरी सरकार,
खाटू में भी तो तेरी हो रही जय जयकार,
आय हाय रे मेरे श्याम सांवरिया,
ले लो ना बाबा आके मेरी खबरिया।
गोकुल मथुरा में चमत्कार है निराला,
देवकी ने जाया यशोदा ने है पाला,
गोकुल मथुरा में चमत्कार है निराला,
देवकी ने जाया यशोदा ने है पाला,
खाटू नगरी में तेरी महिमा अपरंपार,
खाटू नगरी में तेरी महिमा अपरंपार,
आय हाय रे मेरे श्याम सांवरिया,
ले लो ना बाबा आके मेरी खबरिया।
कलयुग में बर्बरीक तेरा अवतारी,
मुरली मनोहर तेरी महिमा है न्यारी,
कलयुग में बर्बरीक तेरा अवतारी,
मुरली मनोहर तेरी महिमा है न्यारी,
खाटू में बैठा बाबा बन के दातार,
खाटू में बैठा बाबा बन के दातार,
आय हाय रे मेरे श्याम सांवरिया,
ले लो ना बाबा आके मेरी खबरिया।
दर्शन करने को कोई मथुरा में जाता,
मथुरा में जाता वृंदावन में भी जाता,
दर्शन करने को कोई मथुरा में जाता,
मथुरा में जाता वृंदावन में भी जाता,
सुनील शर्मा भी दर्शन करता हर बार,
सुनील शर्मा भी दर्शन करता हर बार,
आय हाय रे मेरे श्याम सांवरिया,
ले लो ना बाबा आके मेरी खबरिया।
मेरे श्याम सांवरिया || Vijay Rajput || Khatu shyam New Bhajan 2024 || #vijayrajput740 #khatushyam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mere shyam Sawariya ( मेरे श्याम सांवरिया )
Staring :
Singer :Sunil Sharma Dhingadiya ( 8290309002 )
Writer : Sunil Sharma
Music: Deep Music [ Monu Satnali ] 9518219632
Dop /Edit : Monu Satnali
You may also like...