मेरी किशोरी लाड़ली है बड़ी करुणामयी लिरिक्स

मेरी किशोरी लाड़ली है बड़ी करुणामयी लिरिक्स Meri Kishori Ladali Hai Bhajan Lyrics


मेरी किशोरी लाड़ली है बड़ी करुणामयी लिरिक्स Meri Kishori Ladali Hai Bhajan Lyrics

छोड़ कर जमाने को,
तुमको अपना बना लूं मैं,
लिख दूं नाम सांसों में तेरा,
दिल की धड़कन में बसा लूं मैं।

मेरी किशोरी लाड़ली,
है बड़ी करुणामयी,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।

मेरी किशोरी लाड़ली,
है बड़ी करुणामयी,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।

कैसे बताऊं हाल क्या है,
राधे दिल का मेरे,
तड़प रही है मेरी आंखें,
ये दर्शन को तेरे।

की दिल ये मेरा बिन तुम्हारे,
कहीं लगता नहीं,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।

बस तुमको ही चाहूं किशोरी,
कोई और ना मुझको भाये,
जिन नैनन में तुम बसी,
दूज कौन समाये।

देखो किशोरी इन आंखों में,
है तुम्हारी तड़प,
यूं ना सताओ दिखा दो,
अपनी एक झलक,
तुम्हारे दर को छोड़ कर,
अब ना जाऊं कहीं,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।

मेरी किशोरी लाड़ली,
है बड़ी करुणामयी,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।

तुम्हारी याद मेरे दिल से,
कभी जाती नहीं,
अगर ना नाम लूं तुम्हारा,
सांस आती नहीं,
की मुझको रखलो पास अपने,
दूर करना नहीं,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।

मेरी किशोरी लाड़ली,
है बड़ी करुणामयी,
देखा जहां मैंने सारा,
पर कोई ऐसा नहीं।


Meri Kishori Karunamayi || Gaurangi Krishna Mishra (official Video)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Meri Kishori Karunamayi ~ Gaurangi Krishna Mishra


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें