पार लगादे रे नैया प्यारे मनमोहन सांवरीया लिरिक्स Par Lagade Re Naiya Pyare Lyrics

पार लगादे रे नैया प्यारे मनमोहन सांवरीया लिरिक्स Par Lagade Re Naiya Pyare Lyrics


पार लगादे रे नैया प्यारे मनमोहन सांवरीया लिरिक्स Par Lagade Re Naiya Pyare Lyrics

पार लगादे नैया,
पार लगा दे नैया,
पार लगा दे नैया,
पार लगा दे नैया,
चैन आता नहीं नींद आती नहीं,
तेरे सिवा मुझे कुछ भी भाता नहीं,
डूब रहा मझधार में,
मुझको बचाने कोई आता नहीं,
पार लगा दे पार लगा दे,
पार लगा दे रे नैया,
पार लगा दे रे नैया,
प्यारे मनमोहन सांवरीया,
पार लगा दे रे नैया,
प्यारे मनमोहन सांवरीया।

मैंने बहुत किया इंतज़ार तेरा,
तेरे बिन नहीं कोई और मेरा,
मैंने बहुत किया इंतज़ार तेरा,
तेरे बिन नहीं कोई और मेरा।

मैंने बहुत किया,
मैंने बहुत किया,
मैंने बहुत किया इंतज़ार तेरा,
तुझे आना ही होगा,
मीठी बंशी के बजैया,
मीठी बंशी के बजैया,
पार लगा दे रे नैया,
प्यारे मनमोहन सांवरीया।

जो तुम नहीं आओगे आओगे,
अपना ही मान घटाओगे,
सारी की कोई औकात नहीं,
तुम अपनी बात गिराओगे,
अपनी ही अपनी ही,
अपनी ही अपनी ही बात गिराओगे,
सबकी लाज बचैया,
प्यारे मनमोहन सांवरीया,
पार लगा दे रे नैया,
प्यारे मनमोहन सांवरीया।


Krishna Mishra - पार लगादो ( official Video )


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Krishna Mishra
Featuring : Love Sharma
Lyrics & Composing: Shri Ram Sharma
Music : Hritik Dua
 Screanplay & DOP : Shri Ram Sharma


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें