मेरे राम पालनहारी करुणाकारी भजन

मेरे राम पालनहारी करुणाकारी


मेरे राम पालनहारी करुणाकारी लिरिक्स Mere Ram Palanhari Karunakari Lyrics

राम मेरे राम राम मेरे राम,
राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
पालनहारी करुणाकारी,
राम मेरे राम,
राम मेरे राम,
पालनहारी करुणाकारी,
कण कण में तेरा धाम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
दे के सहारा देता किनारा,
सबके बनाए तू काम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम।

तुम बस जाओ जिस मन आके,
जीवन धन्य हो तुम्हे प्रभु पाके,
दुनिया ये सारी तेरी कृति न्यारी,
तू ही करे कल्याण,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
पालनहारी करुणाकारी,
कण कण में तेरा धाम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम।

भाग्य का लेखा लिखने वाले,
सभी जीवों में दिखने वाले,
घट घट वासी तुम अविनाशी,
हर युग में तेरा नाम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम।

पालनहारी करुणाकारी,
कण कण में तेरा धाम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम।

तुम अविकारी पर उपकारी,
मात पिता तुम पालनहारी,
ऐसी प्रभुताई सदा हो सहाई,
जग भजे आठों याम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
पालनहारी करुणाकारी,
कण कण में तेरा धाम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम।

सतव्रत धारी शुभफल कारी,
खल संहारी तुम हो खरारी,
त्रिगुणरूपी परम स्वरूपी,
निश्छल तुम निष्काम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम,
पालनहारी करुणाकारी,
कण कण में तेरा धाम,
मेरे राम मेरे राम,
मेरे राम मेरे राम।


राम मेरे राम | पालन हारी करुणा कारी कण कण में तेरा धाम | Ram Mere Ram | Rama Bhajan | Rama Songs


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer: Shailendra Bharti
Lyrics: Shardul Rathod

Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post