राधे राधे सारा जगत अराधे लिरिक्स Radhey Radhe Sara Jagat Aradhe Lyrics

राधे राधे सारा जगत अराधे लिरिक्स Radhey Radhe Sara Jagat Aradhe Lyrics


राधे राधे सारा जगत अराधे लिरिक्स Radhey Radhe Sara Jagat Aradhe Lyrics

राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे।

बृज की राज दुलारी राधे,
सब सखिन से न्यारी राधे,
लागे सबको प्यारी राधे,
सब ये कहे हमारी राधे,
सबका मन ये साधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे।

यमुना का जल राधे राधे,
निर्मल शीतल राधे राधे
बहुत कल कल राधे राधे,
हर क्षण हर पल राधे राधे
है नाम सरल राधे राधे,
तू जपता चल राधे राधे
संसार सकल राधे राधे,
देती शुभ फल राधे राधे,
कान्हा का बल राधे राधे,
फूल सी कोमल राधे राधे,
राधे पार लगा दे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे।

भक्तों का धन राधे राधे,
हैं प्रेम रतन राधे राधे,
नित अभिनंदन राधे राधे,
मन से वंदन राधे राधे,
सुमिरे हर मन राधे राधे,
है दुख भंजन राधे राधे,
मोरी प्रीत लगन राधे राधे।

मैं तुझमें मगन राधे राधे,
खोले बंधन राधे राधे,
बोले जन जन राधे राधे,
राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे।

गीता का ज्ञान राधे राधे,
संतो का ध्यान राधे राधे,
कान्हा का मान राधे राधे,
है ब्रज की शान राधे राधे,
मुरली की तान राधे राधे,
जीवों में प्राण राधे राधे,
अमृत समान राधे राधे,
मधुबन की आन राधे राधे,
राधे है मोहन की माया,
राधे में है श्याम की छाया,
सारे जग मैं राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे।

बृज की रज दुलारी राधे,
सब सखिन से न्यारी राधे,
लगी सबको प्यारी राधे,
सब ये कहें हमारी राधे,
सबका मन ये साधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
सारा जगत अराधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
हे सारा जगत अराधे,
राधे राधे राधे राधे।


Radhe Radhe | राधे राधे | Devi Chitralekha | Radha Krishna Bhajan | New Krishna Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Audio Credits
Song- Radhe Radhe
Singer - Devi Chitralekha
Music - Bharat Kamal
Lyrics - Ravi Chopra

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें