सांवरिया बस एक तमन्ना
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी,
तेरे पावन चरणों में रहके,
उमर गुजारूं सारी,
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी।
मीरा ने जब तुझे पुकारा,
आकर तूने संभाला,
प्रीत की रीत निभाई तूने,
विष अमृत कर डाला,
मुझे भी ऐसी भक्ती दे दो,
गोवर्धन गिरधारी।
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी,
तेरे पावन चरणों में रहके,
उमर गुजारूं सारी,
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी।
बने सारथी अर्जुन के और,
गीता ज्ञान सिखाया,
विकट घड़ी में बने सहायी,
रूप विराट दिखाया,
हमें भी तारो तारणहारे,
जैसे दुनिया तारी।
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी,
तेरे पावन चरणों में रहके,
उमर गुजारूं सारी,
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी।
रास रचैया धेनु चरैया,
मुरली मधुर बजावे,
प्रेम डोर में बांध के तू ही,
हमको नाच नचावे,
तुझ पर तो हे नटवर नागर,
सौ जीवन बलिहारी।
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी,
तेरे पावन चरणों में रहके,
उमर गुजारूं सारी,
सांवरिया बस एक तमन्ना,
कर दो पूर्ण हमारी।
सांवरिया बस एक तमन्ना | Sanwariya Bas Ek Tamanna Kar Do Poorn | Krishna Bhajan | Krishna Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Rekha Rao
Lyrics: Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं