शिव शंकर कैलाशपति का
आयो रे आयो आयो,
सावन का महीना आयो,
हाथों में कावड़ लेकर,
भक्तों का टोला आयो।
शिव शंकर कैलाशपति का,
डम डम डमरू बाजे से,
डमरू सुनके,
कावड़ियों का टोला,
छम छम नाचे सै।
मस्त मलंग हो नाच रहे,
ले कावड़ हाथ में।
कावड़िया ने मस्ती चढ़गी,
बम बम भोले बोले से,
शिव डमरू की तान सुनकर,
धरती अंबर डोले से,
शिव की जटा में बैठी गंगा,
हर हर गंगे,
शिव की जटा में बैठी गंगा,
मन ही मन में लाज सै,
डमरू सुनके,
कावड़ियों का टोला,
छम छम नाचे सै।
हर की पौड़ी हरिद्वार में,
कांवड़ियों का मेला से,
कोई आया यारों के संग,
कोई आया अकेला से,
कावड़ियों के कांधे ऊपर,
शिव की कावड़ साजे सै,
डमरू सुनके,
कावड़ियों का टोला,
छम छम नाचे सै।
मस्त मलंग हो नाच रहे,
ले कावड़ हाथ में।
कोई पैदल दौड़ा आवे,
नाथ कावड़ को हाथ लाए,
नंगे पांव चंदर दौड़,
भोले की पोशाक लिए,
राज अनाड़ी भजन हमेशा,
लिखता ताजे ताजे से,
डमरू सुनके,
कावड़ियों का टोला,
छम छम नाचे सै।
Shiv Shankar Kailash Pati Ka || Narender Chander || Latest Baba Bholenath Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Shiv Shankar Kailash Pati Ka ( 9810478008,9354019562 )
Singer :- Narender Chander
Music :- Lakhdatar (9867050005)
Lyrics:- Raj Anadi
Video:- Sumit Sanwariya
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं