मेरे जन्मों के सारे पाप धुल जायेंगें श्याम आयेंगें
मेरे जन्मों के सारे पाप,
धुल जायेंगें श्याम आयेंगें,
हाल प्रभु को हम अपना सुनायेंगें।
श्याम आयेंगें तो आंगना सजाऊंगी,
रंग रंग की रंगोली मैं बनाऊंगी,
दुःख आज मेरे पल में सारे,
मिट जायेंगें श्याम आयेंगें,
दुःख आज मेरे पल में सारे,
मिट जायेंगें श्याम आयेंगें,
मेरे जन्मों के सारे पाप,
धुल जायेंगें श्याम आयेंगें।
भोग श्याम का मैं प्यार से बनाऊंगीं,
बड़ी श्रद्धा से मैं उनको खिलाऊंगीं,
देख भाव मेरे श्याम आज हर्षायेंगें,
श्याम आयेंगें
मेरे जन्मों के सारे पाप धुल जायेंगें,
श्याम आयेंगें।
भजनों से बना श्याम को रिझाऊंगी,
बिठा चौकी पे मैं चरण धुलाऊंगी,
झोली खुशियों से आज मेरी भर,
जायेंगें श्याम आयेंगें,
मेरे जन्मों के सारे पाप,
धुल जायेंगें श्याम आयेंगें।
Shyam Aayenge || Poonam Singh || Mani Kant || Bhajan || Khatu Shyam Bhajan @poonamharmonyum3774
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan:- Shyam aayenge
Singer:- Poonam Singh
Music:- Mani Kant - 8010277890
Lyrics:- Poonam Singh
D.O.P:- Sandeep Kumar
Video Editor:- JD
Flute:- Anurag Rastogi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं