चलो उज्जैन चले लिरिक्स
आओ चले उज्जैन नगरीया,
आओ चले उज्जैन नगरीया,
बाबा ने हमको बुलाया,
आया तेरा दीवाना आया।
माथे पर चंदन का तिलक लगाकर,
करेंगे दर्शन शिखर का जाकर,
सेल्फी लेंगे रील बनेगी।
मेरे प्रभु का मिस कॉल आया,
(यहां प्रभु के मिस कॉल से तात्पर्य,
बाबा महाकाल जी का बुलावा है)
आया तेरा दीवाना आया।
पहुंचा जो उज्जैन तेरा दीवाना,
बस यही है बाबा मेरा ठिकाना,
सामने बैठे हो क्या तुमसे मांगू,
बिन मांगे मैंने सब कुछ पाया,
आया तेरा दीवाना आया।
सर को झुकायेंगें बाबा के दर पर,
हाथ रखेंगें बाबा सर पर,
भर देंगें बाबा दीवानों की झोली,
किस्मत से मैंने तुमको पाया,
आया तेरा दीवाना आया।
तेरा दीवाना तेरा दीवाना,
तेरा दीवाना आया,
चलो उज्जैन चले चलो उज्जैन,
चले चलो उज्जैन चलें।
जब जब भी मैंने बाबा,
तेरा नाम पुकारा,
आकर के दे दिया है,
मुझको तुमने सहारा,
चलो उज्जैन चलें।
महाकाल के दर जाकर,
शिव को मनायेंगें,
भक्ति में महाकाल की,
हम डूब जायेंगें,
चलो उज्जैन चलें।
दो आंखों में लाया था,
दर्शन को तुम्हारे,
तुम मुस्कुरा उठे,
मेरा नजराना देखकर,
चलो उज्जैन चलें,
चलो उज्जैन चलें,
चलो उज्जैन चलें,
चलो उज्जैन चलें।
Chalo ujjain chale | सावन स्पेशल |Tera diwana aaya | bittu maharaj | shiv bhajan | mahakal bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Producer : Shree Mahakal Baba jii
Blessing : Maa - Papa & Mahakal babaji
Rudransh Production
Lyrics & Singer : Bittu Maharaj
Singer : Bittu Maharaj
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं