सुनो भोले शंकर ये विनती हमारी लिरिक्स Suno Bhole Shankar Bhajan Lyrics
सुनो भोले शंकर ये विनती हमारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी,
सुनो भोले शंकर ये विनती हमारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी,
देख रही है अब तो दुनिया ये सारी,
की कैसे संवारी किस्मत हमारी,
की कैसे संवारी तुमने किस्मत हमारी।
देखूं जहां भी मैं बस दिखे भीड़ भारी,
की कैसे पड़ेगी मुझ पर ये दृष्टि तुम्हारी
मुझे तो सदा ही प्यारी लगे छवि तुम्हारी,
दया से तुम्हारी भोले चले सृष्टि सारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी,
सुनो भोले शंकर ये विनती हमारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी।
मैं चाहूं मैं धन और दौलत है बस चाह तेरी,
मुझ पर कृपा करने में क्यों करते हो देरी,
कृपा में तुम्हारी पालूं यही आस मेरी,
शरण में तुम्हारी भोले कटे उमर सारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी,
सुनो भोले शंकर ये विनती हमारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी।
सुनो भोले शंकर ये विनती हमारी,
करो पार नैया भंवर से हमारी,
देख रही है अब तो दुनिया ये सारी,
की कैसे संवारी किस्मत हमारी,
की कैसे संवारी तुमने किस्मत हमारी।
Suno Bhole Shankar | ये विनती हमारी | Gajendra Pratap Singh | Nikhar Juneja | Ravindra Pratap Singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singers - Gajendra Pratap Singh, Nikhar Juneja, Ravindra Pratap Singh
Music produced by - Nikhar Juneja
Music produced by - Nikhar Juneja
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं