तेरी कृपा से बाबा मेरा काम चल रहा
तेरी कृपा से बाबा,
मेरा काम चल रहा
करते करते हो तुम ही बाबा,
मेरा नाम चल रहा,
तेरी तेरी कृपा से,
तेरी तेरी दया से,
तेरी कृपा से बाबा,
मेरा काम चल रहा।
जब तक बिका ना था,
तो कोई पूछता ना था,
जब तक बिका ना था,
तो कोई पूछता ना था,
तुमने खरीद कर मुझे,
अनमोल कर दिया,
तेरी तेरी कृपा से,
तेरी तेरी दया से,
तेरी कृपा से बाबा,
मेरा काम चल रहा।
मैं तो मेरे महाकाल की,
मस्ती में मगन हूं,
मैं तो मेरे महाकाल की,
मस्ती में मगन हूं,
महाकाल मेरे घर की,
तरफ देख रहे हैं,
तेरी तेरी कृपा से,
तेरी तेरी दया से,
तेरी कृपा से बाबा,
मेरा काम चल रहा।
दया की मुझ पर,
मेरे बाबा डाल दो नजरें,
न जाने कौन सी नजरों से,
काम हो जाए,
गुलामी तेरे दर की बाबा,
हो नसीब जिसे,
तो उसे गुलाम की,
दुनिया गुलाम हो जाए,
तेरी तेरी कृपा से,
तेरी तेरी दया से,
तेरी कृपा से बाबा,
मेरा काम चल रहा।
और ऐसे हैं हमारे,
भोलेनाथ कैसे,
भोलापन तो देखिए,
मेरे भोलेनाथ का,
भोलापन तो देखिए,
मेरे भोलेनाथ का,
चुटकी चुटकी भभूत,
मैं है खजाना कुबेर का,
तेरी तेरी कृपा से,
तेरी तेरी दया से,
तेरी कृपा से बाबा,
मेरा काम चल रहा।
Teri kripa se | सावन स्पेशल | Bittu maharaj | तेरी कृपा से बाबा | Shiv bhajan | Mahakal bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आप सभी को पवित्र श्रावण मास की अनंत शुभकामनाये बाबा महाँकालजी आप सभी को सदैव स्वस्थ रखे मस्त रखे प्रसन्न रखे
Producer : Shree Mahakal Baba jii
Blessing : Maa - Papa & Mahakal babaji
Rudransh Production
Lyrics & Singer : Bittu Maharaj
Composer : Bittu Maharaj
Music : Dipesh jain, sanjay gohar
Rhythm : Lakhan Aina, Aman sisodiya, Shubham jaiswal
Co. Artist : Shivam Trivedi, Ayush Trivedi, ankit bariya, Shreyansh kushwaha
Projected by Manu Shubham Trivedi, Rudransh Trivedi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं