शिवजी की जटाओं में गंगा है लिरिक्स Shivji Ki Jatao Me Ganga Lyrics

शिवजी की जटाओं में गंगा है लिरिक्स Shivji Ki Jatao Me Ganga Lyrics


शिवजी की जटाओं में गंगा है लिरिक्स Shivji Ki Jatao Me Ganga Lyrics

शिवजी की जटाओं में गंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है,
मस्तक पर आधा चंदा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है।

तन पर बाघंबर है पहना,
कानों में बिच्छू का गहना,
श्मशान राख मिली अंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है,
शिवजी की जटाओं में गंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है।

ये तो डम डम डमरू बजा रहे,
भूतों को संग में नचा रहे,
बाबा को भाई भंगिया है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है,
शिवजी की जटाओं में गंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है।

बाबा भंगिया पीकर झूम रहे,
नंदी पर चढ़कर घूम रहे,
मन हरि नाम में रंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है,
शिवजी की जटाओं में गंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है।

त्रिनेत्र त्रिकाल के ज्ञाता है,
शिवजी त्रिलोक विधाता है,
और गले में नाग भुजंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है,
शिवजी की जटाओं में गंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है।

ये अजर अमर अविनाशी है,
इन्हें सुमिर कटे लाख चौरासी है,
लिए पार्वती जी संगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है,
शिवजी की जटाओं में गंगा है,
मेरा भोला मस्त मलंगा है।


सावन भजन | शिव जी की जटाओं में गंगा है मेरा भोला मस्त मलंगा है | Bhole Sawan Bhajan | Simran Rathore


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title : Shiv Ji Ki Jatao Mein Ganga Hai Mera Bhola Mast Malanga Hai
■ Artist : Deepika
■ Singer : Simran Rathore
■ Music : Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player : Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer : Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें