भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं लिरिक्स Bhakto Ke Jhule Me Bhajan Lyrics

भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं लिरिक्स Bhakto Ke Jhule Me Bhajan Lyrics


भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं लिरिक्स Bhakto Ke Jhule Me Bhajan Lyrics

भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की,
भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की।

झूला भक्तों ने सुंदर सा बनवा रखा,
श्याम आए अकेले ना लाये सखा,
साथ ना गोपी ना बाला है,
ना कोई बृज का ग्वाला है,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की,
भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की।

धीरे-धीरे झुलाना संभाल के जरा,
आज इनका अनाड़ियों से पाला पड़ा,
कहीं श्याम ना डर जाए,
झूले से ना उतर आए,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की,
भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की।

फंस गए नटखट कन्हैया भक्तों के घर,
अब तो मुरली बजा दो हे श्याम सुंदर,
राधा ढूंढते आएगी,
तब जोड़ी जम जाएगी,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की,
भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की।

सारी दुनिया की डोरी हिलाते प्रभु,
अपनी मर्जी से हमको नचाते प्रभु,
बिन्नू आज मिला मौका,
मान बड़ा है भक्तों का,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की,
भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं,
हाथ में भक्त के डोर भगवान की।


भक्तों के झूले में श्री श्याम बैठे हैं - Rajani Rajasthani | Sawan Shyam Bhajan | jhoola bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
♪ Song : Bhakton Ke Jhule Mein
♪ Singer : Rajni Rajasthani
♪ Lyrics : Binnu JI
♪ Music : Ashish Sharma

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें