भोलेबाबा के द्वारे आये कावड़िया
भोले बाबा के द्वारे आये कावड़िया,
मेरे शिव के द्वारे आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
भोलेबाबा के द्वारे आये कावड़िया।
आये शिव को मनाने,
भोले बाबा को रिझाने,
गंगा जल से नहा के,
चले शिव को चढाने,
नाम भोला धरा के आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
मेरे शिव के द्वारे आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
भोलेबाबा के द्वारे आये कावड़िया।
भोले लगते हैं प्यारे,
सारे जग से न्यारे,
जो भी कावड़ लाता,
उसके करे वारे न्यारे,
माथे तिलक लगा के आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
मेरे शिव के द्वारे आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
भोलेबाबा के द्वारे आये कावड़िया।
बेलपत्री चढ़ाऊँ,
शिव को भस्म लगाके,
शिव नाम की ज्योति,
अपने मन में जगा के,
शिव से लगन लगा के आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
मेरे शिव के द्वारे आये कावड़िया,
डमरू वाले के द्वारे आये कावड़िया,
भोलेबाबा के द्वारे आये कावड़िया।
Aaye Kawadiya | आये कावड़िया | Shiv Bhajan | Riyaz Hindustani | भोले बाबा के द्वारे आये कावड़िया
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Aaye Kawadiya
Singer: riyaz Hindustani
Lyrics & Composition: Kuldeep Panwar
Music-Mixing- Mastering: Tarang Nagi
Video: Anil Kumar (Yuki Studio)
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं