मेरे भोलेनाथ हैं भजन लिरिक्स
तू ही तो पिता है मेरा,
तू ही मेरा यार है,
बाबा मेरे सिर पे हरदम,
रहता तेरा हाथ है,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
तू ही तो पिता है मेरा,
तू ही मेरा यार है,
बाबा मेरे सिर पे हरदम,
रहता तेरा हाथ है,
मेरे मन के हर कोने में,
करते जो वास है,
कैलाशपति भोले शंकर,
वो नंदी नाथ हैं,
मेरे भोलेनाथ हैं,
वो मेरे भोलेनाथ हैं।
हर दुख को हरने वाले,
मेरे भोलेनाथ हैं,
मेरे भोलेनाथ हैं,
वो मेरे भोलेनाथ हैं,
विष को अमृत जो कर डालें,
वो मेरे भोलेनाथ है।
भोले बाबा तुम्हारे अंदर,
बसते चारों धाम,
तुम ही हो उज्जैन की सुबह,
तुम काशी की शाम,
ये मोह और माया सब उनकी,
चौखट पर ही मिट जाते हैं,
मेरे बाबा इतने भोले हैं,
एक बेलपत्र से भाते हैं,
मेरे भोलेनाथ हैं,
मेरे भोलेनाथ हैं,
वो मेरे भोलेनाथ हैं,
हर दुख को हरने वाले,
मेरे भोलेनाथ हैं,
मेरे भोलेनाथ हैं,
वो मेरे भोलेनाथ हैं,
विष को अमृत जो कर डालें,
वो मेरे भोलेनाथ है।
MERE BHOLENATH HAIN | मेरे भोलेनाथ हैं | Nikhil Verma | Kshl | Bholenath Bhajan | Shiv Ji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्री हरि नारायण कृपा एक नया भक्ति गीत प्रस्तुत करते हैं भगवान् शिव जी का यह भजन आप सभी के हृदय तक पहुचने का प्रयास करते हैं "मेरे भोलेनाथ हैं"। Mere Bholenath Hain हम आशा करते हैं कि हमारे प्रस्तुत किये गए इस भजन को आप सभी अधिक प्रेम प्रदान करेंगे। यदि हमसे कोई त्रुटी हुई हो तो हमे क्षमा करने का प्रयास करें। भजन शेयर कर अपना प्रेम प्रदान करें।
Singer & Composer : Nikhil Verma
Music : Nikhil Verma & Kshl Music
Lyrics : Nikhil Verma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं