हर घड़ी जो मेरे संग है शिव हैं भजन लिरिक्स

हर घड़ी जो मेरे संग है शिव हैं Har Ghadi Jo Mere Sang Bhajan Lyrics


हर घड़ी जो मेरे संग है शिव हैं लिरिक्स Har Ghadi Jo Mere Sang Bhajan Lyrics

भस्म अंग गौरी संग है,
शिव हैं शिव हैं,
जो प्यार है जो प्रीत है,
मेरे मन का गीत है,
हर घड़ी जो मेरे संग है शिव हैं,
भस्म अंग गौरी संग है,
शिव हैं शिव हैं।

नीलकंठ नाम है,
विष को पीना काम है,
जिसपे राम नाम चढ़ा रहे,
शिव है शिव हैं शिव हैं।

अनाथों का नाथ हैं,
भक्तों के साथ है,
ध्यान जिसका ना होता भंग है,
शिव है शिव हैं शिव हैं।

जिसे प्यारी गंग धार है,
जो नंदी पर सवार है,
जिसको कहते मस्त मलंग है,
शिव है शिव हैं शिव हैं।

भस्म अंग गौरी संग है,
शिव हैं शिव हैं,
जो प्यार है जो प्रीत है,
मेरे मन का गीत है,
हर घड़ी जो मेरे संग है शिव हैं,
भस्म अंग गौरी संग है,
शिव हैं शिव हैं।


Shiv Hai | हर घडी जो मेरे संग है शिव है | Bhole Nath Bhajan | Nikunj Prem | New Shiv Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Shiv Hai
Singer: Nikunj Prem
Lyricist: & Composer Kuldeep Panwar
Music- Mix-Master: Tarang Nagi
Video: Bhakti Vandana - 9811931744
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
You may also like...
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post