जब जब भी मैं हारूं मुझको तू जीता देना लिरिक्स

जब जब भी मैं हारूं मुझको तू जीता देना Jab Jab Main Haru Bhajan Lyrics


जब जब भी मैं हारूं मुझको तू जीता देना लिरिक्स Jab Jab Main Haru Bhajan Lyrics

जब जब भी मैं हारूं,
मुझको तू जीता देना,
जब जब भी मैं हारूं,
मुझको तू जीता देना,
तू हारे का साथी,
यह सबको बता देना,
जब जब भी मैं हारूं,
मुझको तू जीता देना।

मेरा तू ही सांवरिया,
मेरा कोई न इस जग में,
था उनके भरोसे जब,
हारा हूं पग पग में,
मुझको अपना ले तू,
मेरे दोष मिटा देना,
जब जब भी मैं हारूं,
मुझको तू जीता देना।

तू मेरा साथी है,
तू मेरा मांझी है,
हो हारे का सहारा तू,
मेरा श्याम मिजाजी है,
दुनिया ने रुलाया है,
मुझको तू हंसा देना,
जब जब भी मैं हारूं,
मुझको तू जीता देना।

तेरे दर पर जो आया,
तूने उसको तारा,
कैशू ये कह इनसे,
इस जग से मैं हारा,
हो इस जग ने ठुकराया,
तेरे दर पे बुला लेना,
जब जब भी मैं हारूं,
मुझको तू जीता देना। 

जब जब भी मैं हारूं मुझको तू जीता देना लिरिक्स Jab Jab Main Haru Bhajan Lyrics




जब जब भी मैं हारूं मुझको तू जीता


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


You may also like...
Next Post Previous Post