मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में भजन लिरिक्स

मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में भजन लिरिक्स


मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में लिरिक्स Mere Bholebaba Chale Re Satsang Lyrics

मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।

लोहे की रेल चले पटरी पर,
मन की रेल चले सत्संग में,
लोहे की रेल चले पटरी पर,
मन की रेल चले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।

गेंदे का फूल खिले बगिया में,
मन का फूल खिले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।

घर का दीपक जले बाती से,
मन का दीपक जले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।

कपड़े का मैल धूले साबुन से,
मन का मैल धूले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।

घर का ताला खुले चाबी से,
मन का ताला खुले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।

कपड़े की गांठ खुले खोले से,
मन की गांठ खुले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।


भोले बाबा कैसे सत्संग में जा रहे हैं आइए सुनते हैं इस भजन के माध्यम से मेरे भोले बाबा चले री सत्संग


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post