मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में भजन लिरिक्स
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में भजन लिरिक्स
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
लोहे की रेल चले पटरी पर,
मन की रेल चले सत्संग में,
लोहे की रेल चले पटरी पर,
मन की रेल चले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
गेंदे का फूल खिले बगिया में,
मन का फूल खिले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
घर का दीपक जले बाती से,
मन का दीपक जले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
कपड़े का मैल धूले साबुन से,
मन का मैल धूले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
घर का ताला खुले चाबी से,
मन का ताला खुले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
कपड़े की गांठ खुले खोले से,
मन की गांठ खुले सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में,
मेरे भोलेबाबा चले री सत्संग में।
भोले बाबा कैसे सत्संग में जा रहे हैं आइए सुनते हैं इस भजन के माध्यम से मेरे भोले बाबा चले री सत्संग
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हे नीलकंठ कैलाशी Hey Neelkanth Kailashi Shiv Bhajan
- कृपा कर दो भोले शंकर Kripa Kar Do Bhole Shankar
- अज भांग नू रगड़ा लादे नी गौरां Aaj Bhang Nu Ragada Lade
- वन विच डमरू खड़के गौरा Wan Vich Damaru Khadake
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
