कृपा कर दो भोले शंकर शिव भजन
कृपा कर दो भोले शंकर शिव भजन
मैंने सुनी है तेरी शोहरत,
तूने सबकी बिगड़ी बनाई,
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
भक्तों का रखवाला तुमसा,
कोई नहीं संसार में,
विष का प्याला पिया है तुमने,
भक्तों के उपकार में,
शरणागत में आए भक्त की,
करते सदा सहाई,
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
स्वर्ग लोग से गंगे मैया,
आई जब वो उतार को,
अपनी जटा में लेके तुमने,
रोका था रफ़्तार को,
भागीरथ की मन अभिलाषा,
तुमने पूर्ण करवाई,
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
कहे अनाड़ी दैत्येन्द्र को,
लंका देदी दान में,
तुम जैसा वरदानी कोई,
हुआ ना सकल जहान में,
प्रियंका है तेरी दासी,
समझो नहीं पराई।
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
भक्तों का रखवाला तुमसा,
कोई नहीं संसार में,
विष का प्याला पिया है तुमने,
भक्तों के उपकार में,
शरणागत में आए भक्त की,
करते सदा सहाई,
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
स्वर्ग लोग से गंगे मैया,
आई जब वो उतार को,
अपनी जटा में लेके तुमने,
रोका था रफ़्तार को,
भागीरथ की मन अभिलाषा,
तुमने पूर्ण करवाई,
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
कहे अनाड़ी दैत्येन्द्र को,
लंका देदी दान में,
तुम जैसा वरदानी कोई,
हुआ ना सकल जहान में,
प्रियंका है तेरी दासी,
समझो नहीं पराई।
कृपा कर दो भोले शंकर,
मैं भी द्वार तुम्हारे आई।
2021 महाशिवरात्रि Special : कृपा कर दो भोले शंकर | Priyanka Rani | New Shiv Bhajan
यह भजन सच्चे मन से की गई पुकार है — उस भोले शंकर से, जो हर दुखी के रक्षक हैं और हर भक्त की पुकार सुनते हैं। इसमें एक भक्त का सरल, निष्कपट भाव झलकता है, जो कहता है — “मैंने तेरी शोहरत सुनी है, तूने सबकी बिगड़ी बनाई है, अब मेरी भी सुध ले ले भोलेनाथ, मैं भी तेरे द्वार पर आई हूँ।” यह पंक्ति किसी विद्वता की नहीं, बल्कि सच्चे विश्वास की झंकार है।
भक्त अपने भोले बाबा से विनम्रता से कहता है — “तू ही तो सबका रखवाला है, जिसने विष का प्याला पिया, ताकि संसार का कल्याण हो सके।” यह भाव हमें सिखाता है कि त्याग और करुणा ही सच्ची भक्ति का आधार हैं। शिवजी हर उस मनुष्य की मदद करते हैं जो उनके शरण में आता है, चाहे उसका दिल कितना ही टूटा क्यों न हो।
भजन में गंगा अवतरण की कथा का भी भावपूर्ण उल्लेख है — जब गंगा स्वर्ग से उतर रही थी, तब शिव ने अपनी जटाओं में उसे रोक लिया ताकि पृथ्वी सुरक्षित रहे। इससे यह सीख मिलती है कि जब संसार संकट में होता है, तब महादेव स्वयं आगे बढ़कर रक्षक बन जाते हैं।
भक्त अपने भोले बाबा से विनम्रता से कहता है — “तू ही तो सबका रखवाला है, जिसने विष का प्याला पिया, ताकि संसार का कल्याण हो सके।” यह भाव हमें सिखाता है कि त्याग और करुणा ही सच्ची भक्ति का आधार हैं। शिवजी हर उस मनुष्य की मदद करते हैं जो उनके शरण में आता है, चाहे उसका दिल कितना ही टूटा क्यों न हो।
भजन में गंगा अवतरण की कथा का भी भावपूर्ण उल्लेख है — जब गंगा स्वर्ग से उतर रही थी, तब शिव ने अपनी जटाओं में उसे रोक लिया ताकि पृथ्वी सुरक्षित रहे। इससे यह सीख मिलती है कि जब संसार संकट में होता है, तब महादेव स्वयं आगे बढ़कर रक्षक बन जाते हैं।
Bhajan :- Kripa Kar Do Bhole Shankar
Singer :- Priyanka Rani
Lyrics :- Raj Anadi
Music :- Aman ( Sonotek Studio )
Editor :- Kriti Saxena
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Singer :- Priyanka Rani
Lyrics :- Raj Anadi
Music :- Aman ( Sonotek Studio )
Editor :- Kriti Saxena
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
%20Lyrics%20Hindi%20by%20Priyanka%20Raani%20Ji..webp)